Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

सरकार को लॉकडाऊन के बारे में नही सोचना चाहिए :फैसल अन्सारी

 संवाददाता हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र


सरकार को लॉकडाऊन के बारे में नही सोचना चाहिए :फैसल अन्सारी

वसई : - कोरोना की तिसरी लहर ओमायक्रॉन के रूप में आ चुकी है। ऐसे मे सरकार फिर एक बार लॉकडाऊन लगा  सकती है। लेकीन सरकार को लॉक डाऊन नही करना चाहिये। पिछले लॉक डाऊन के चलते
लोगों को काफी परेशानियाओं का सामना करना पडा। सरकार ने भले ही लोगों राशन दिया लेकीन उसके
अलावा भी बहुत सारे खर्चे होते है। बहुजन विकास आघाडी के युवा नेता फैसल अन्सारी ने सरकार से आवाहन किया है कि, आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रख कर लॉक डाऊन नही करना चाहिये. 23 मार्च 2020 को संपूर्ण देश में लॉक डाऊन लगा। इस लॉक डाऊन के दौरान गरीब जनता को परेशानियों
का सामना करना पडा। व्यवसाय, कामधंदा बंद हुआ। लोगों की नौकरीया चली गई। सरकार ने लोगों को मुफ्त में राशन दिया। लेकिन उसके अलावा और भी खर्चे होते है। बिजली | विल सरकार को माफ करना चाहिये था। लोगों से बिजली बिल वसुल किये | गये कई लोग पैदल अपने गाव चले गये। इस दौरान कई लोग भूक प्यास
के चलते मर गये। अब कोरोना के वैरिएंट ओमायक्रॉन की वजह से फिर से लॉक डाऊन लगाया गया तो और परेशानियों का सामना करना पडेगा। कोरोना महामारी से आम जनता की कमर टूट गई है। कई राजनैतिक पार्टिया, समाजसेवियों गरिबों कीभरपूर मदत की। लेकीन लोगों तक मदत नही पहुंच सकी। फिर से लॉक डाऊन करने के पहले सरकार गरीब जनता की समस्याओं के बारे में सोचे, ऐसा आवाहन बहुजन विकास आघाडी के युवा नेता फैसल अन्सारी ने
किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies