पीएम मोदी 'फकीर' होने का दावा नहीं कर सकते: संजय राउत
HumBhartiNewsजनवरी 02, 2022
0
संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
पीएम मोदी 'फकीर' होने का दावा नहीं कर सकते: संजय राउत
मुंबई : - शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित होने वाले अपने साप्ताहिक कॉलम 'रोखटोक' में संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी तारीफ़ की. नेहरू की प्रशंसा में संजय राउत ने लिखा है कि जवाहरलाल नेहरू हमेशा भारत में बनी कार इस्तेमाल किया करते थे और मरहूम इंदिरा गांधी ने जान पर ख़तरा होने के बावजूद अपने सुरक्षाकर्मियों को नहीं बदला था. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा है, "28 दिसंबर को मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंगवाई गई 12 करोड़ रुपये की कार की तस्वीरें छपीं. एक व्यक्ति जो खुद को फकीर और प्रधान सेवक कहता है, वो विदेश में बनी कार का इस्तेमाल करता है." "प्रधानमंत्री की सुरक्षा और आराम मायने रखते हैं लेकिन अब के बाद प्रधान सेवक को ये नहीं दोहराना चाहिए कि वो एक फकीर हैं."