हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
तहसील प्रसाशन ने शर्दी से वचाव के लिए जलवाए अलाव
इटावा जसवंत नगर तहसील प्रशासन ने नगर के कई स्थानों पर अलाव जलाकर शीत लहर से आम जनमानस को राहत दी।
तहसीलदार अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में लेखपाल संघ के अध्यक्ष अनूप यादव की अगुवाई में नगर क्षेत्र के लेखपाल मनीष दुबे के साथ लेखपाल जहीर खान शमशेर बहादुर ने तहसील गेट, हाईवे चौराहा व रेलवे स्टेशन आदि कुल 9 स्थानों पर लकड़ी पहुंचाकर अलाव जलवाए। इससे राहगीरों समेत स्थानीय नागरिकों ने शीत लहर में राहत महसूस की है।
तहसील प्रसाशन ने शर्दी से वचाव के लिए जलवाए अलाव
जनवरी 20, 2022
0
Tags