उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा को मिला प्रशंसा चिन्ह
इसके पूर्व वर्ष 2015 में गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय का सराहनीय सेवा पदक, 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह रजक पद देकर सम्मानित किया गया था
देवरिया। देवरिया जनपद के लोकप्रिय उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्रा को गणतंत्र दिवस पर उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए महामहिम राष्ट्रपति पदक व पुलिस महानिरीक्षक प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जो देवरिया के लिए गौरव की बात है उनके सम्मानित होने पर सरकारी अधिकारी कर्मचारी सहित बहुतायत संख्या में लोगों ने बधाई दी
मालूम हो कि इसके पूर्व श्रीपति मिश्रा के 2015 में गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति महोदय का सराहनीय सेवा पदक, 2019 में स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का प्रंशसा चिन्ह रजक पद से नवाजा गया था। जहां पुनः वर्ष 2022 में उपमहानिरीक्षक के पद पर उन्हें महामहिम राष्ट्रपति पदक व पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह हीरक देकर सम्मानित किया गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव