गोला में डीएम ने किया निरीक्षण
कोविड गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश, कहा- लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की करें अपील
गोला गोरखपुर।
चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र में जिला अधिकारी किरण आनंद ने चुनावी तैयारियों के हकीकत का निरीक्षण किया तथा तहसील सभागार में अपने मातहतों के साथ सभी बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान प्रतिसत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाए।
डीएम ने बूथों का निरीक्षण करते हुए रैम्प, बिज़ली पानी व स्वच्छता संबंधित सभी खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति मे मतदाताओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। संवेदन शील बूथों पर पैनी नजर रखे और समाज में फैले डर को निकालने कि जरूरत है। जबतक वोटर निर्भीक हो कर खुल कर मतदान नहीं करेगा तब तक आदर्श आचार संहिता के उदेश्यों कि पूर्ति नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कोविड गाईड लाईन व आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। इस दौरान एसडीएम विनय कुमार पांडेय, तहसीलदार सुनीता गुप्ता, वीडियो रघुनाथ सिंह, नायब तहसीलदार पंकज गुप्ता, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कोविड गाइडलाइन और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश, कहा- लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की करें अपील
जनवरी 29, 2022
0
Tags