संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
शिवसेना नेता पंकज देशमुख ने ध्वजारोहण किया
पालघर : - नालासोपारा पूर्व के रहमत नगर और प्रगति नगर मे 73वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवसेना नेते (पंकज भाई देशमुख साहेब) के हाथों ध्वजारोहण किया गया इस कार्यक्रम में मौजूद आस्था शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष (रशीद शेख़) सामाजिक कार्यकर्ता (अजहर खान भाई) आस्था शक्ति सेवा के महासचिव (वसीम अहमद खान) स्थानीय निवासी और शिवसैनिक पदाधिकारी मौजूद रहे शिवसेना व्यापारी राजस्थानी वसई तालुका प्रमुख (संजय जैन) शिवसेना शहर प्रमुख अल्पसंख्यक विभाग (गुलजार शेख़ ) वरिष्ठ शिवसैनिक (सलीम कुरेशी) (आलम खान) (शमशाद खान) (हाजी सगीर) (जर्रार खान) (नेहाल शेख़ ) (रियाज अहमद) (सलीम खान) (सज्जाद अंसारी) (शोएब खान) (मुनाजिर भाई) (संजय प्रजापति) (अली खान) (निसार शेख) (मुनव्वर भाई) (मनोज भाई) इस गणतंत्र दिवस पर मौजूद रहे स्थानिक निवासी बड़े भाई और दोस्तों का तहे दिल से इस पावन पर्व में शरीक होने के लिए बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं ऐसा कट्टर शिवसैनिक सय्याद एजाजुल हक उर्फ बबलू भाई ने कही ।
शिवसेना नेता पंकज देशमुख ने ध्वजारोहण किया
जनवरी 27, 2022
0
Tags