संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मानवाधिकार महाराष्ट्र परिषद के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सय्यद आमिर ने झंडा फहराया
नालासोपारा : - प्रगति नगर के लिम्बाजी निवास ठाकुर नगर मे 73 वे गणतंत्र दीवस के शुभ अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया लिम्बा जी निवास के सचिव बड़े भाई दिनेश शुक्ला जी व लिम्बा निवास के सभी रहवासियों का मै बहुत शुक्रगुजार हूँ जो आप लोगो ने मुझे प्यार दुलार के साथ इतना ढ़ेर सारा सम्मान दिया। एकबार फिर से आप सभी लोगों को गणतंत्र दीवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
मानवाधिकार महाराष्ट्र परिषद के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सय्यद आमिर ने झंडा फहराया
जनवरी 27, 2022
0
Tags