संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मनपा प्रशासन के लिए बना सिरदर्द , जिला सचिव ने की मांग , बनाई जाए टीमें
वसई ; -. वसई विरार शहर महानगरपालिका के विभिन्न प्रभागों में अनाधिकृत निर्माणों की बाढ़ सी आ गयी है। ऐसे में मनपा प्रशासन को अनधिकृत निर्माणों को रोकने के लिए टेढ़ी खीर के समान दिखाई दे रही है। वही भाजपा वसई विरार जिला सचिव ने शिवकुमार शुक्ला ने नए आयुक्त अनिलकुमार पवार से मांग की है कि बढ़ते अवैध निर्माणों पर लगाम लगने के लिए एक विशेष टीम गठित की जाए,ताकि अवैध निर्माणों पर रोक लग सके और आम नागरिक ठगी के शिकार होने से बच सके। शुक्ला ने आयुक्त ध्यान दिलाते हुए कहा कि महानगर पालिका प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेश पर सोनोग्राफी केंद्र और गर्भपात केंद्र पर मनपा ने अभियान शुरू किया, जिसमे का एक विशेष टीम तैयार की, जो कि बहुत ही प्रशंसनिय कार्य है, उसी प्रकार वसई विरार महानगरपालिका में अनाधिकृत निर्माण को रोकने हेतु एक टीम क्यो नही बनाई जा रही है ? यह सवाल हर नागरिक के मन मे उठता है, एक समय था जब वसई तालुके का जिक्र होता था तो आखो के सामने हरियाली भरा दृश्य अपने आप स्मरण हो जाता था। लेकिन आज जिस प्रकार वसई विरार महानगरपालिका अंतर्गत आरक्षित भूखंडों पर भूमाफियों द्वारा लगभग 70 प्रतिशत अनाधिकृत निर्माण किया जा चुका है, पूरे विकास योजना ध्वस्त किया है, यहा की मिलीजुली शासन व प्रशासन ने उसी प्रकार ग्रीन जोन व पहाड़ को तोड़कर भी अनाधिकृत निर्माण कार्य किये जा रहे है। शुक्ला ने आयुक्त से कहा है कि एक टीम अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने हेतु बनाई जाए और जिससे अनाधिकृत निर्माण पर रोक लगे क्योकि एक कहावत है 'जब जागो तभी सबेरा' आपसे इस शहर को बड़ी उम्मीद है और शहर को गड्ढा मुक्त कराने की भी कृपा करें।
मनपा प्रशासन के लिए बना सिरदर्द , जिला सचिव ने की मांग , बनाई जाए टीमें
जनवरी 29, 2022
0
Tags