बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं परिचय किया ग्राम प्रधान ने
गोरखपुर माँ कालिका स्थान रानाडीह चौराहा पर स्थानीय बालीबाल प्रतियोगिता का उद् घाटन एंव परिचय प्राप्त करती हुयी ग्राम प्रधान साँखी श्रीमती सुमन तिवारी विकाश कार्यो से अवगत कराया तथा ग्रामीणो को हर सम्भव मदद करने को कहाँ साथ ही प्रधान जी की ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रसंशा की, प्रतियोगिता के शुभारम्भ में सैकडो़ लोग उपस्थित थे जिसमें राकेश तिवारी, रामानन्द निषाद , दिवाकर गौड़ , रामचन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, प्रधान रानाडीह दिनेश निषाद , अजय गौतम इस उद्घघाटन में प्रधान सुमन तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि समाज में खेल कूद से स्वस्थ में सुधार के साथ समाज का निर्माण होता है । जिससे खेल जगत का बढ़ावा के साथ नये व्यक्तियों को भी खेल में जिज्ञासा उत्पन्न होती हैं जिससे नये खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है और देश तथा समाज को नया खिलाड़ी मिलता है जिससे देश का नाम ऊँचा होता है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं परिचय किया ग्राम प्रधान ने
जनवरी 29, 2022
0
Tags