संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
सिद्धी समाचार व सनातन सेना के कार्यालय का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
पालघर : - नालासोपारा पूर्व के भालचंद्र अपार्टमेंट , सर्वोदय वसाहत टाकी रोड स्थित गाले मे सिद्धी समाचार व सनातन सेना के कार्यालय का उद्घाटन समारोह 16/01/2022 दिन - सोमवार को किया गया ।श्री राज सिंह
वशई विरार क्षेत्र प्रमुख -शिव सेना उत्तर भारतीय मंच ने फीता काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि श्री सुरजीत सिंह
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- सनातन सेना सीईओ सिद्धी टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड , डॉ. ऋचा सिंह मुंबई उपाध्यक्ष , भाजपा चित्रपट आघाड़ी
श्री अजय सिंह ठाकुर वरिष्ठ समाजसेवी व बहुजन विकास आघाड़ी नेता , श्री राज सिंह
वशई विरार क्षेत्र प्रमुख -शिव सेना उत्तर भारतीय मंच ) ,
श्री डॉ धीरज फूलमती सिंह लेखक व स्तंभकार , श्री सुधाकर सिंह विशेन संस्थापक सदस्य क्षत्रिय गौरव सेवा संस्था , आज तक क्राइम टी वी न्यूज़ संपादक अजहर शेख आदि उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर कार्यलय प्रमुख निखिल जोशी ने सभी अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत किया और धन्यवाद दिया ।