संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या
वसई ; - नालासोपारा पूर्व में शुक्रवार और शनिवार की रात अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नालासोपारा पूर्वी संतोष भुवन क्षेत्र के रहने वाले लिंबाजी मोरे ने अपने परिचित किरण पवार से पैसे का लेन-देन किया था. इस मामले में उनका विवाद शुरू हो जाता है। शुक्रवार की रात भी इसी मामले में दोनों में विवाद देखने को मिला. हालांकि, यह तर्क लड़ाई में बदल गया और किरण ने लिंबाजी का सिर दीवार पर मारकर मार डाला। मामले की जानकारी मिलने के बाद तुलिंज पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है. एक अन्य घटना में नालासोपारा पूर्व वैद्य वाडी निवासी सलीम शेख की शनिवार रात 4 से 5 युवकों की भीड़ ने हत्या कर दी. अछोले पुलिस ने मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या
जनवरी 23, 2022
0
Tags