बिलारी प्रखंड के ग्राम सिहारी ladda के जंगलों में एक गाय माता वृद्ध अवस्था में पड़े हुए
जनवरी 02, 2022
0
बिलारी प्रखंड के ग्राम सिहारी ladda के जंगलों में एक गाय माता वृद्ध अवस्था में पड़े हुए थे चील कौवे नोच रहे थे इसकी सूचना जैसे ही बिलारी प्रखंड के उपाध्यक्ष खिलेंद्र मैथिल उर्फ मोहित को हुई दे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा जेसीबी को बुलाकर मृत गौ माता को अंतिम विदाई दी मौके पर गिरिराज शर्मा सोनू शर्मा अशोक यादव तिलक सिंह यादव जय प्रकाश शर्मा आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे यह काम करता है बजरंग दल साहब
Tags