संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
क्राइम ब्रांच 02 को हाथ लगी बड़ी सफलता ;
हमला कर लूटपाट करने वाला अपराधी दबोचा गया
वसई। वसई में 42 वर्षीय फैशन डिजाइनर पर चाकू से हमला किया गया और सोने के आभूषण व नकदी लूट ली गयी. क्राइम ब्रांच यूनिट 2 वसई पुलिस ने सोमवार को आरोपी ऋषिकेश चिलवंत को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त कर लिया है. उसे आगे की जांच के लिए वसई पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार वसई की होली मार्केट के पास दीघा क्रॉस पर रहने वाले फैशन डिजाइनर एल्विन रोडिक्स (42) पर गुस्से में आकर आरोपी ने एल्विन के गले में चाकू से वार कर 50,000 रुपये की 20 ग्राम सोने की चेन, 40,000 रुपये की तीन सोने की अंगूठियां और गूगल पे से 30 हजार रुपये ले लिए. इसके साथ ही उसे और उसके परिवार को धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने किसी को या पुलिस को हमले के बारे में बताया तो जान से मार देंगे। ज्ञात हो कि बीते शनिवार की रात आरोपी ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। आरोपी ने किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, लेकिन पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा। एल्विन ने पुलिस को यह बताने का नाटक किया कि आरोपी ने शनिवार की रात भुईगांव डोंगारी में दत्ता मंदिर के सामने उस पर चाकू से हमला किया, जब वह दोपहिया वाहन पर लिफ्ट लेने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उन पर नाला गांव के डिसिलवानगर में एक दुकान पर हमला किया गया. क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। अपराध का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एल्विन को सीसीटीवी कैमरे की जांच के बारे में बताया और उसे सुरक्षा का आश्वासन दिया। घटना वाले दिन आरोपी मित्र ऋषिकेश चिलवंत रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर आया था। वहां एल्विन ने उधार में दिए अपने 5 हजार रुपए माँगे। इसी गुस्से में आरोपी ने गले पर चाकू लगाते हुए जबरन चोरी की. क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे ने अपनी टीम के साथ नाले गांव में रहनेवाले आरोपी को उसके आवास से माल सहित गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच 02 को हाथ लगी बड़ी सफलता ; हमला कर लूटपाट करने वाला अपराधी दबोचा गया
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags