संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
ख्वाजा गरीब नवाज 810 वा उर्स मुबारक और लंगरे आम का आयोजन शिवसेना विभाग प्रमुख अली अकबर के द्वारा किया गया
पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के श्री राम नगर के शागपाड़ा में भारतीय मानव अधिकार परिषद नालासोपारा के युवा अध्यक्ष व शिवसेना विभाग प्रमुख अली अकबर के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज का 810 वा उर्स मुबारक और लंगरे आम का आयोजन किया गया । इस लंगरे आम में दूर दराज के लोगो ने भी सैकड़ों की संख्या में शिरकत किया । तबर्रूक का इंतेजाम किया गया था जिसमें लोगो ने जम कर तबर्रुक खाया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद अली अकबर शिवसेना उपविभाग प्रमुख , फिरोज शेख , नजरुल खान , रबीउल खान , असगर अली , राजू अंसारी , फैज अली , मुश्ताकीम शेख , नावेद शेख , आफताब शेख आदि मौजूद रहे ।
ख्वाजा गरीब नवाज 810 वा उर्स मुबारक और लंगरे आम का आयोजन शिवसेना विभाग प्रमुख अली अकबर के द्वारा किया गया
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags