हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
क्रिसील फाउंडेशन द्वारा मनाया जा रहा वित्तीय साक्षरता सप्ताह
भारतीय रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिनाँक 14 से 18 फरबरी 2022 तक वित्तीय साक्षरता मनाया जा रहा है
Go digital go secuor डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ
थीम को फोकस करते हुए विभिन्न बैंको द्वारा गांव में कैम्प लगाकर उक्त का प्रचार प्रसार किया जा रहा है
जनपद फ़िरोज़ाबाद में साक्षरता केन्द्र का संचालन bank of india और नाबार्ड द्वारा किया जा रहा है आज 16/2/2022 को क्रिसील फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत जसराना में वित्तीय साक्षरता के अन्तर्गत जागरूकता कैम्प लगाया गया 20 से 25 लोगो ने प्रतिभाग किया जिसमे सेन्टर मैनेजर मोहित कुमार गौतम द्वारा ( डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ ) लोगो को पूरी जानकारी दी गई जिसमें जसराना ब्लॉक से BDO सर ने प्रतिभाग किया और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और NRLM से BMM सुभाष चन्द्र भी उपस्थित रहे उसके बाद sbi बैंक के FLC सर ने लोगों को डिजिटल व फ्रोड्स pmjjby, pmsby के बारे बिस्तार में जानकारी दी गई
CFL सेन्टर उत्तरारा जसराना फ़िरोज़ाबाद
क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा मनाया जा रहा गो डिजिटल गो सिक्योर
जवाब देंहटाएंभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सहयोग द्वारा दिनांक 14 से 18 फरवरी 2022 तक Go Digitel GO Secure' (डिजिटल चुनो सुरक्षा के साथ) थीम को फोकस करते हुए विभिन्न बैंको द्वारा गाँवो में कैम्प लगाकर उक्त का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जनपद कासगंज में वित्तीय साक्षरता केंद्र का संचालन केनरा बैंक और नाबार्ड द्वारा निधि सहायता प्राप्त कर क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा किया जा रहा । आज दिनांक 17-02-022 को क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा ग्राम नाथूपुर विकास खंड सहावर, कासगंज मे वित्तीय साक्षारता सप्ताह अन्तर्गत जागरुकता कैम्प लगाया गया जिसमे गांव के अधिकतर लोगों ने प्रतिभाग किया। एफ एल सी के डायरेक्टर एच डी अग्रवाल ने डिजटल बैंकिंग के इस्तेमाल पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजना को PMJJBY, PMSBY और APY पर विस्तृत चर्चा की गई । तथा लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (केनरा बैंक ) बालिंदर सिंह ने बताया कि अपने ATM के पिन या मोबाइल बैंकिंग के PIN समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। तथा कम से कम बैंक जाएं घर पर ही डिजिटल बैंक अपनाए सेंटर मैनेजर अरुण कुमार यादव ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण हम सभी के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। फील्ड कोडिनेटर कुलदीप कुमार ने बताया कि क्रिसिल फाउंडेशन के समस्त स्टाफ़ लगातार गाँवो मे कैम्प कर जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम करता रहेगा। इस दौरान मुन्नेश कुमार, अरुण कुमार यादव, कुलदीप कुमार, केनरा बैंक मैनेजर विनय प्रताप सिंह , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर राम कुमार ,असिस्टेंट सलाहकार दिवाकर शर्मा एफ एल सी, आरती देवी, प्रधान नीरज , एवं प्रधान उमाकांत आदि लोग मौजूद रहे।