हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
3 किलो 300 ग्राम अवैध गाजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा
उतरांव (प्रयागराज)उतरांव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त आलोक यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम रिखीपुर पुर थाना हण्डिया को नौबाजार से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से 3 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की। गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, सिपाही भानु प्रताप शुक्ला,संजीव सिंह,हरिओम आदि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी और बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी बताया।