Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

"दौड़ प्रतियोगिता "और मतदाता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया

 ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन के द्वारा ब्लाक मछरेहटा में "दौड़ प्रतियोगिता "और मतदाता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि -राजकीय इंटर कालेज मछरेहटा सुनील शाक्य जी ,वीरपाल जी व ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन की को-फाउंडर एंड प्रेसीडेंट, आदरणीय बहन कुमारी रजनी गौतम जी व संस्थापक एंड सचिव  पुनीत कुमार द्विवेदी जी उपस्थिति रहें । पूजा और रोली ने स्वागत गीत गाकर सम्मान किया व  गोबिंद ,अंकित और प्रतिभा जी ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया ।
दौड़ प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर  प्रतिभाग किया ।




प्रथम विजेता कुंती देवी
और मतदाता स्लोगन में प्रथम स्थान आकांक्षा देवी का रहा ।
विजेता बालिकाओ को बहन रजनी गौतम जी ने  मेडल व माला पहनाकर का उत्साह बढ़ाया, और कहा
"उड़ो बहनों कुछ और उड़ो ,तुमको अम्बर तक जाना है '।अपने नन्हे पँखो में आकाश सँजोकर लाना है" ।
इसी कड़ी में पुनीत कुमार दिवेदी जी और वीरपाल सर ने  बालिकाओ को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
मंच संचालन सरोज कुमार जी ने किया
व्यवस्थापक- गोविन्द कुमार , अजीत कुमार ,सरोज कुमार शशि गौतम, अनिता कुमारी अंकित कुमार ,जुली, प्रतिभा, दीपिका ,चांदनी,जीतू ,सीटू ,प्रेमिका,व ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन की समस्त टीम । सीतापुर से संजीव कुमार जिला ब्यूरो चीफ हम भारती न्यूज।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies