संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिवसेना ने बांटे 38 वजनकांटा
विरार ; - आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को आंगनबाडी सामुदायिक कार्यक्रम के तहत बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काफी काम करना पड़ता है. इन कार्यों को करने और आंगनवाड़ी बच्चों की देखभाल करने में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर जब आंगनबाडी और उसके आसपास बच्चों के पोषण की बात आती है। आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की इसी समस्या को देखते हुए नालासोपारा शिवसेना ने क्षेत्र की सात आंगनबाड़ियों की 38 कार्यकर्ताओं को 'वजनकांटा' का वितरण किया. शिवसेना के इस अमूल्य सहयोग से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के चेहरों पर कृतज्ञता की मुस्कान खिल उठी है. आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की इस मांग को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नगरविकास मंत्री व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का 9 फरवरी को होनेवाले जन्मदिन के उपलक्ष्य मनाया गया। इसी के तहत शनिवार 5 फरवरी की सुबह नालासोपारा तुलिंज शिवसेना शाखा में 'वजन कांटा' वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवसेना के पूर्व जिलाप्रमुख शिरीष चव्हाण की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम में पंकज देशमुख, पालघर जिला युवा सेना अधिकारी रोहन चव्हाण और महिला मोर्चा की नेता रेशमा सावंत और भारती गावड़े उपस्थित थे। इस वितरण कार्यक्रम का दूसरा चरण शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर (9 फरवरी) को मनाया जाएगा।