संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वार्ड 45 में राजिया इस्तेखार खान के जानिब से ख्वाजा गरीब नवाज 810 वा उर्स मुबारक और लंगरे आम का आयोजन
पालघर : - नालासोपारा के संतोष भवन में वार्ड क्रमांक 45 में राजिया इस्तेखार खान जी के जानिब से ख्वाजा गरीब नवाज 810 वा उर्स मुबारक और लंगरे आम का अयोजन रखा गया । इस उर्स मुबारक को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूरा वातावरण हक़ मोइन या मोइन के नारों से गूंज रहा था ।
जहां मांगने से मिले उसे संसार कहते हैं
जहां बिन मांगे मिले उसे मेरे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रेहमतुलाह का दरबार कहते हैं। हक़ मोइन या मोइन
इस लंगरे आम में मैं सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि इस मुबारक दिन मैं अपना कीमती वक्त दे कर इस मुबारक दिन को और भी खूबसूरत बनाये । वार्ड 45 से प्रत्याशी रजिया खान ने कहा कि हम आये हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया करती हूं धन्यवाद कहती हूं ।
मुख्य रूप से उपस्थित
(पालघर जिला प्रमुख. वसंत दादा चोहण)
( पालघर जिला परिषद अध्यक्ष. वेदही वाढन)
(वसई विरार क्षेत्र प्रमुख सलीम आर. खान)
(वरिष्ठ नेता. इस्तेखार खान जी)
(एडवोकेट अख्तर जहां)
( संतोष भुवन विभाग प्रमुख. सलमान ख़ान)
(45 वार्ड शाखा प्रमुख. सनाउल्लाह अंसारी)
(कट्टर शिव सैनिक. मुजाहिद खान)
(शिव सैनिक . सलमान शाह)
(शिव सैनिक. इमरान शैख)
ओर अन्य कार्यकर्ता शिरकत किए।
वार्ड 45 में राजिया इस्तेखार खान के जानिब से ख्वाजा गरीब नवाज 810 वा उर्स मुबारक और लंगरे आम का आयोजन
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags