Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

राष्ट्रगायिका को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दी श्रद्धांजलि

 संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र


राष्ट्रगायिका को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दी श्रद्धांजलि


मीरा- भायंदर :- भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया , स्वर कोकिला, स्वर सम्रागी, सुरों की देवी जैसे अन्य कई नामों से विख्यात लता मंगेशकर का जाना संगीत प्रेमियों के साथ सभी को रुला गया ।
पूरे देश मे लोगों ने अपने अपने तरीके से उनको श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी के चित्रपट कला साहित्य कला एवं सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने भी अपने अंदाज में लता जी को स्वरों की स्वरांजलि, अर्थात श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रवादी कार्यालय मीरा रोड पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया, यहां बड़ी मात्रा में एनसीपी के कार्यकर्ता आए और चित्रपट विभाग के कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से, संगीत के माध्यम से लता जी के गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि 'स्वरांजलि' अर्पित की ।
इस कार्यक्रम में लता जी को गुरु मां मानने वाले अभिजीत घोषाल ने उनके गाने गाए और उन गानों में क्या विशेषता है , उसके बारे में भी बताया ।
लता जी के कई जाने अनजाने पहलू पर भी चर्चा कीऔर सभी को लता जी के एक शतक से चले आ रहे गीत संगीत और संघर्ष के बारे में बात की ।
चित्रपट साहित्य कला एवं सांस्कृतिक विभाग के जिला अध्यक्ष रोहित गुप्ता बताते हैं, कि उन्होंने संगीत की देवी लता जी को स्वरांजलि देने के लिए इस कार्यक्रम की कल्पना की और उनके विभाग के पदाधिकारियों के सहयोग से पूर्ण किया, इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी लता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए जो गायक और वाद्य कलाकार थे वह सभी चित्रपट साहित्य कला एवं संस्कृति विभाग के पदाधिकारी ही थे ।
इस कार्यक्रम में चित्रपट विभाग के साथ अभिजीत घोषाल - पार्श्वगायक , रोहित गुप्ता - अध्यक्ष , कुलदीप मालुसरे - कार्याध्यक्ष , सुषमा पवार - गायिका , समृद्धी दि कारेकर - प्रवक्ता ,शशिकांत माघाडे - प्रवक्ता ,अशोक गेहलोत - सरचिटणीस ,राजीब पुरकायस्त - जिल्हा संघटक ,अलेक्स पिल्लई - जिल्हा सचिव ,भरत न. सोलंकी - जिल्हा संघटक , चंद्रकांत वाघेला - ढोलक वादक ,राकेश गेहलोत - सहसचिव ,प्रणित गायकवाड - सहसचिव ,सूरज शर्मा - जिल्हा उपाध्यक्ष ,योगेश सिंह - जिल्हा सचिव , लक्ष्मण राठोड - जिल्हा उपाध्यक्ष ,अमोल सिंह - जिल्हा महासचिव, धनराज गुप्ता - जिल्हा सचिव , सुमित मोरे - जिल्हा सचिव
ने स्वरांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में आयोजित इस स्वरांजलि कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे ने कहा लता जी के जाने से संगीत की दुनिया सुनी हो गई वही प्रदेश सचिव मोहन पाटील ने कहा कि हमारे देश का एक रत्न चला गया इसकी भरपाई हो पाना बहुत मुश्किल । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने नम आंखों से लता जी को श्रद्धांजलि देकर इस स्वरांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे के साथ , अरुण कदम , मोहन पाटिल , साजिद पटेल, जाकी पटेल, रामानंद गुप्ता , कृष्णा कांबळे , रमेश कवटेकर, बाबूराव भिलारे, रमजान खत्री, जितेंद्र सिंग मोंगा, विक्रम तारे पाटिल, बाबूराव शिंदे, अनिल साबले, रोहित हिगे, विवेक पवार , विलास सावंत, नरेंद्र भाटिया, भरत डगली, इमरान खान, गुलाम नबी फारूकी, नुमान रहमान , गणेश लांबे , शाहनवाज सिद्दीकी एवं मुख्य प्रवक्ता प्रेम यादव उपस्थित रहे ।
महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें अन्नू ताई पाटिल, सुप्रिया ताई माइनकर , वनाजारानी नायडू , हेमलता गायकवाड़ ,कमर जहाँ सैफी ,
मंजू जाधव , विद्या जाधव ,जयश्री गायकवाड़ , शिला पाटिल,सारिका गायकवाड़ ,विजयंता पिसे सोनल डीसा प्रीति शर्मा ,फरहत शेख के साथ कई महिला पदाधिकारी मौजूद रही ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies