संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज की 645 वीं जयंती एवं श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न
समाजकल्याण मंत्री बबनरावजी घोलप ( नाना ) व नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकूर ने कार्यक्रम की शोभा बड़ाई
नालासोपारा में आयोजित श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज की 645वीं जयंती एवं श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की संयुक्त जयंती व समाज मेलावा समारोह कार्यक्रम श्री बबनरावजी घोलप संस्थापक/अध्यक्ष व मा.समाज कल्याण मंत्री महाराष्ट्र राज्य की अध्यक्षता में 23 फरवरी को बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक को एक साथ लेकर चलने वाली संस्था के पदाधिकारी श्री रामदास वाघमारे पालघर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ ने कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया एवं अहमद मेमन राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का अभिवादन किया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सवेदना न्यूज़ के पत्रकार व समाज सेवक अजहर शेख़ को संस्था के अध्यक्ष ने शाल व पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया साथ मे पत्रकार विजय माने , पत्रकार दिवाणजी उमा आहेर आदि बहुत से समाजसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिलाओं द्वारा हल्दी कुंकु लगा कर किया गया ।इसके साथ ही संस्कृतिक कार्यक्रम और सत्कार का कार्यक्रम समारंभ किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष ने मीडिया से साक्षात्कार के दरम्यान बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री बबनरावजी की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास महाराज की 645वीं जयंती एवं सामाजिक सभा के रूप में बुधवार को मनाई गई जिसमें समाज के कई दिग्गजों का समागम रहा । जिसमें मुख्य रूप से रामदास वाघमारे , माजी नगरसेवक अरुण हरिश्चंद्र जाधव , प्रकाश आहिरे , आदि । कार्यक्रम शाम 4 बजे से आशीर्वाद ओपन ग्राउंड, जाधव रेजीडेंसी, विजयलक्ष्मी अस्पताल, दत्तनगर, विरार रोड, नालासोपारा (पूर्व) के बगल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कई संस्थाओं ने अपना अहम योगदान दिया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ पालघर जिला, संत शिरोमणि रविदास सेवाभावी मंडल (नालासोपारा), श्री रोहिदास स्थानीक पंचायत (नालासोपारा), एवं महाराष्ट्र राज्य के सभी रविदास समाज का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रूपेश जाधव , उमाकांत डोईफोड़े , मयूर देवलेकर , सन्देशभाऊ जाधव , राजेन्द्र काम्बले , मिलिंद चव्हाण , विजय दादा पाटिल , ओनिल अल्मेडा , राजाभाऊ जाधव , गौतम बलवंते, सुरेश पवार , विनोदभाऊ जाधव , किरण काकड़े , गणेश आंबेकर , पूजा काम्बले , गणेश अहिरे , शंकर आहिरे , रविन्द्र जाधव , दत्ताराम मेढेकर, रविन्द्र सोनावणे , पंडित बोराले , अहमद मेमन , कैलाश आहिरे , देवीदास जाधव , सचिन देसाई , अरुण जाधव , विनोद जाधव , पालघर जिला अध्यक्ष रामदास वाघमारे आदि हजारो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्री संत शिरोमणि रविदास महाराज की 645 वीं जयंती एवं श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न
फ़रवरी 25, 2022
0
Tags