Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

युवती की हत्या कर झगहां बंधे पर फेंका शव, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी

 युवती की हत्या कर झगहां बंधे पर फेंका शव, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी

गोरखपुर झंगहा इलाके में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव झंगहा इलाके के भगने तटबंध पर प्राइमरी पाठशाला से 100 मीटर दूर पड़ा था। शव को बोरे में भरकर चद्दर से बांध कर फेंंका गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 9 बजे गांव के लोग बांध की ओर शौच के लिए गए तो देखा कि तटबंध के किनारे एक पतले गडढे में चद्दर में शव पड़ा है। पैर चद्दर के बाहर निकला है। लोगों ने सूचना डायल 112 व स्थानीय बरही चौकी की पुलिस को दी। पुलिस युवती की पहचान में जुटी है। पुलिस ने युवती की फोटो बीट पुलिस अधिकारियों के व्हाटसएप ग्रुप व आसपास के गांवों में दिखाना शुरू किया है। आसपास के थानों व जिलों में भी फोटो भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि कहीं और हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है। थानेदार झंगहा संतोष अवस्थी ने बताया कि 22 वर्षीय युवती का बोरे में भरा शव बरामद हुआ है। शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।


छह माह पहले भी मिला था युवती का शव

झंगहा इलाके के गोर्रा नदी के करही घाट पर छह माह पूर्व भी एक युवती का शव मिला था। पहचान न हो इसलिए उसके सिर को कूंच दिया गया था। आज तक पुलिस उसकी भी पहचान नहीं कर पाई और न ही खुलासा कर पाई। अभी बीते 25 जनवरी को झंगहा के नौवाबारी पलीपा गांव में गणेश व आकाश का जायसवाल का गडढे में फेंका शव मिला था। दोनों का हाथ बंधा था। पुलिस ने 3 दिन बाद हत्यारोपित मिथुून उर्फ शिवम व सत्यम को गिरफ्तार कर खुलासा किया था।

10 दिन में चार लोगों की हत्याएं

10 दिन में 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें तीन हत्या तो झंगहा इलाके में ही हुई है। 25 जनवरी को झंगहा में गणेश व आकाश जायसवाल की हत्या हुई थीं। वहीं एक सप्ताह पूर्व गीडा इलाके के कैली में घर में ही संजू देवी की हत्या हुई। और अब एक और युवती का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies