संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
दिनदहाड़े चोरी करने वाले बंटी और बबली दबोचे गए
सोसल मीडिया की दोस्ती पहुँचा दिया हवालात
सवेदना न्यूज़। अजहर शेख
विरार : एमबीवीवी विरार पुलिस ने एक ऐसे बंटी-बबली को गिरफ्तार किया है, जिस पर दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान साफ करने का आरोप है। 36 वर्षीय आरोपी बंटी यानी पप्पूकुमार सोकाजी मीना व और 31 वर्षीय बबली यानी पूनम लालचंद सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि इन दोनों ने मुंबई समेत पालघर जिले के तहत दर्जनों घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में इनके पास से 1 लाख 26 हजार 800 के सोना, चांदी तमाम तरह के चोरी के माल बरामद किए।
60 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाला गया
मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को दिन विरार पूर्व के हिलपार्क इलाके के आई एकवीरा अपार्टमेंट् में चोरी होने घटना सामने आई। जिसके बाद फिर्यदि ने नजदिकी विरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस विभाग की टीम ने इलाके पर कड़ी छनबीन सुरु कर दी। एमबीवीवी पुलिस आयुक्तलय मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश वराड़े नेतत्व में अपराध शाखा की टीम पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत टेलर, सन्देश राणे, की टीम ने वसई तालुका से मुंबई तक 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का खंगाला गया।
आभूषण सहित अन्य माल जप्त
जिमसें विरार क्षेत्र सोसायटी में लगे कैमरे में एक कपल दिखाई पड़ा उसी अधार पर आरोपियों की जांच पड़ताल की गई। 28 जनवरी की दोपहर में अंबोली इलाके से पूनम लालचंद सोलंकी 31 वर्षीय, पप्पूकुमार सोकाजी मीना 36 वर्षीय, विनायक रविन्द्र राठौड़ 27 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया है इनकी कड़ी पूछताछ के लिए विरार पुलिस ने वसई कोर्ट से 8 दिन की पुलिस कस्टडी लिया जिसमे आरोपीयो के पास से 1 लाख से रुपये अधिक माल आभूषण तमाम तरह के सामान बरामद किया।
समान बेचने के कार्य में लगा दिया
सोसल मीडया की दोस्ती हवालात तक पहुँची,
हालांकि यह चोरी की कहानी में दिलचस्प है। पूनम सोलंकी जो दिल्ली की रहने वाली है। घूमने के लिए मुंबई के ओला कैप चलाने वाले पप्पूकुमार मीणा अंधेरी का रहनेवाले से सोशल मीडया इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई इसके बाद बंटी और बबली के तरह पैसे कमाने के बाद दिल्ली फरार होने वाले थे। चोरी के बाद समान इक्कठा होने लगा। अब इसे कहा रखे कैसे पैसे मिले, आरोपी क्रमांक तीसरा चोर विनायक राठौड़ को समान बेचने के कार्य में लगा दिया। इधर बंटी और बबली चोरी करने में सफल रहे दूसरी ओर पुलिस की पैनी चौथी नजर ने इनको गिरफ्तार कर हवालात पहुचा दिया।
दिनदहाड़े चोरी करने वाले बंटी और बबली दबोचे गए
फ़रवरी 12, 2022
0
Tags