संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
डाँ. कविता जागदा व डॉ अब्दुल रहमान चौधरी कोरोना योद्धा सम्मान चिन्ह से हुए सम्मानित
पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व में अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक अंसारी व रिपाई युवा अध्यक्ष एस रहमान शेख के द्वारा सम्मान चिन्ह देकर वसई विरार मनपा अस्पताल के वैद्यकिय अधिकारी डाँ कविता जागदा व डॉ. अब्दुल रहमान चौधरी को कोरोना योद्धा सम्मान चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
बीते वर्ष में सभी प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा कोरोना महामारी में अपनी जान की जोखिम मे डालकर देश की सेवा की है , इस कड़ी मे सबसे अहम भूमिका देश के कोरोंना योद्धा के नाम से मशहूर हुए सभी डॉक्टरों की रही हैं।
सभी देश वासियों को कोरोना योद्धा के रूप मे कार्यरत सभी डाँक्टरों पर गर्व है । इनके कर्तव्यपरायणता की वजह से देश के अलग-अलग राज्यो के हर क्षेत्रों मे सामाजिक संस्थाओं द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया जा रहा हैं।
डाँ. कविता जागदा व डॉ अब्दुल रहमान चौधरी कोरोना योद्धा सम्मान चिन्ह से हुए सम्मानित
फ़रवरी 26, 2022
0
Tags