संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
गरीबों के हक के लिए एनसीपी का आंदोलन , काशिमिरा पुलिस ने हिरासत में लिया
मीरा भायंदर :- 26 जनवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मीरा भायंदर स्थित कार्यालय का उद्घाटन गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड के हाथों किया गया, इस मौके पर काशिमिरा के भीम नगर कई लोगों ने मंत्री जितेंद्र आव्हाड से मिलकर बताया की वर्षों से बने हुए उनके मकान को मनपा के तोड़क दस्ते ने अवैध बताकर तोड़ दिया और लगभग 350 से ज्यादा लोग बेघर हो गए । मंत्री ने आनन फानन मनपा आयुक्त और सहायक आयुक्त को फोन करके क्लास लगाई , दूसरे दिन सहायक आयुक्त स्वपनिल सावंत पर बेघर लोगों को धमकाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया । इसी बात को ध्यान में रखकर जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे ने 1 फरवरी मंगलवार को स्थानीय भीम नगर के लोगों एवं एनसीपी कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए मनपा मुख्यालय पर धरना आंदोलन करने का फैसला किया, सुबह 10 बजे कार्यकर्ता पदाधिकारी जमा होने लगे कोविड के चलते पुलिस ने इस आंदोलन के लिए मंजूरी नहीं दी ,जैसे ही आंदोलन के लिए मोर्चा निकला काशिमिरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे पुलिस दल-बल के साथ सभी को थाने ले आये । इस बात से नाराज अंकुश मालुसरे ने एनसीपी कार्यकताओं के साथ काशिमिरा पुलिस स्टेशन के परिसर में ठईया आंदोलन शुरू कर दिया और मनपा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे , डीसीपी अमित काले और मनपा उपायुक्त मारुति गायकवाड़ ने काफी समझाने और लोगों को पुनर्वसन का आस्वाशन देने के बाद लोग वहाँ से हटे , इस पूरे आंदोलन में होप फाउंडेशन के साहिल मिश्रा की भूमिका काफी अहम थी, इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे के साथ चुनाव समिति के प्रमुख अरुण कदम, मोहन पाटिल ,अन्नू ताई पाटिल के साथ सुप्रिया ताई माइनकर , गुलाम नबी फारूकी, वनजारानी नायडू , कृष्णा कांबले, लक्ष्मण पाटिल, संगीता जगताप, अनिल साबले, बाबूराव शिंदे , शाहनवाज़ सिद्दीकी, नरेंद्र भाटिया , जाकी पटेल, बिलाल नदफ, रमेश कवठेकर, मनीषा भोपले, चंदा विश्वकर्मा, अशोक माने, इमरान कुरैशी, भरत डगली , शीला ताई पाटिल, गणेश लांबे, रजब पटेल, मुबी पटेल के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
गरीबों के हक के लिए एनसीपी का आंदोलन , काशिमिरा पुलिस ने हिरासत में लिया
फ़रवरी 01, 2022
0
Tags