जिलाधिकारी ने सहजनवां पीएससी का किया निरीक्षण
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सहजनवा सीएचसी का किया निरीक्षण मौजूद डॉक्टरों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी विजय किरन आनंद कोविड-19 संक्रमण महामारी से बचने के लिए लगाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन शत प्रतिशत लोगों को लगाने के लिए प्रयत्नशील रहते हुए 15 वर्ष से अधिक है हर बच्चे बुजुर्ग महिला व्यक्ति को लगाने के लिए तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संबंधित डॉक्टरों को घर घर पहुंच कर छूटे हुए व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि कोविड-19 की प्रथम डोज 95% से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है द्वितीय डोज 80% से अधिक लोगों को लगाया जा चुका है बचे हुए लोगों को आशा बहू और डॉक्टरों के सहयोग से जल्द से जल्द टिका लगा लिया जाएगा प्रथम व द्वितीय डोज के बीच का जो फैसला है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा जो लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ले चुके हैं लेकिन अपडेट नहीं दिखाई दे रहा है को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपना नेट पर अपडेट करा लें जिससे जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सहजनवा सुरेश राय सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव