Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

हरपुर बुदहट क्षेत्र से डकैती मे शामिल अंतर्जनपदीय 6 लुटेरे गिरफ्तार

 हरपुर बुदहट क्षेत्र से डकैती मे शामिल अंतर्जनपदीय 6 लुटेरे गिरफ्तार




  पिकअप व भिन्न- भिन्न स्थानो से किये गये चोरी की घटनाओ का भारी मात्रा मे चोरी का माल बरामद

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में लूट व विभिन्न स्थानों पर चोरी किए गए सामानों के साथ 24 घंटे के अंदर अंतर्जनपदीय 6 लुटेरों सुभाष यादव पुत्र दिनेश यादव नि साई बुर्जुग थाना उरूवा बाजार अमन दुबे पुत्र शेषमणि दुबे नि सहुआपार थाना उरूवा बाजार     संतोष कुमार दुबे पुत्र अवधेष कुमार दुबे नि0 सहुआपार थाना उरूवा बाजार रविन्द्र कुमार पुत्र लालेप्रसाद नि0 नि0 सहुआपार थाना उरूवा बाजार शिवम ओझा पुत्र राजनरायन ओझा नि भरथरी थाना उरूवा बाजा महताब अली पुत्र नेबूलाल नि0 यशवन्तपुर थाना उरूवा बाजार को एक अदद पिकअप बोलेरो 44500 नगद पुरानी नोट    2 अदद टीवी एलईडी 4 अदद लैपटाप13 अदद मोबाईल 6 अदद चैन 9 अदद अॅगूठी1 अदद झुमका1 अदद टप्स 1 अदद मगंलसूत्र 7 अदद कील पीली धातु    23 जोड़ी बिछिया13 अदद पायल सफेद धातु    8 अदद घड़ी हाथ की,9 अदद टार्च,1 अदद कैमरा इलेक्ट्रानिक्स वेट मशीन 1 अदद स्पीकर 3 अदद पावर बैक,पेचकश मय टूल बाक्स आयरन कटर 1 अदद वायर कटर1 अदद पिलाश1 अदद पेचकश1 अदद सीसीटीबी कैमरा15 अदद शर्ट13 अदद टीशर्ट14 अदद जिन्स पैन्ट,5 अदद फ्राक14 अदद गरम पैजामा 24 अदद व अन्य सामान के साथ कटाई टिकर पुलिया के पास थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर  01-02-2022 समय 4.00 बजे सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु प्रभा सिंह वह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्वाट टीम सर्विस लांस क्राइम ब्रांच खजनी व हरपुर बुदहट पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त छह अभियुक्तों को हरपुर बुदहट से लूटी गयी बोलेरो पिकअप की घटना मे शामिल सभी अभियुक्त भारी मात्रा मे चोरी का सामान लादकर बिगही के तरफ से कटाईटीकर होते हुए बेचने हेतु खलीलाबाद के तरफ जाने वाले है कि सूचना पर टीम द्वारा कटाईटीकर पुल के पास घेराबन्दी कर लूटी की पिकअप सहित भारी मात्रा मे पिकअप पर लदा हुआ चोरी का सामान व बरामद हुआ पकडे गये सभी व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उनके द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो से चोरी की कई घटनाओ को अंजाम दिया गया सामान सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया इसके साथ ही खजनी बासगांव गोला सिकरीगंज उरुवा बाजार कोतवाली खलीलाबाद बड़हलगंज क्षेत्रों में चोरी की घटना में सम्मिलित होना भी इन लुटेरों द्वारा कबूल किया गया। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से नि0 उदय शंकर कुशवाहा प्र0नि0 हरपुर बुदहट नि0 मनोज कुमार पाण्डेय प्र0नि0 खजनीउ0नि0 चन्द्रभान सिंह प्रभारी एसओजी क्राइम ब्रांच उ0नि0 धीरेन्द्र राय प्रभारी सर्विलान्स उ0नि0 अरूण कुमार  सिंह प्रभारी स्वाट टीम हे0का0 राजमंगल सिंह क्राइम ब्रांच हे0का0 राशिद अख्तर खां क्राइम ब्रांच     हे0का0 सनातन सिंह क्राइम ब्रांच हे0का0 रामइकबाल राम क्राइम ब्रांच हे0का0 जितेन्द्र सिंह क्राइम ब्रांच का0 इन्द्रेश वर्मा क्राइम ब्रांच का0 अरूण यादव क्राइम ब्रांच का0 अरूण राय क्राइम ब्रांच का0 नमित मिश्रा क्राइम ब्रच    का0 अशोक चौधरी क्राइम ब्रांच     उ0नि0 मनोज कुमार गुप्ता थाना हरपुर बुदहट उ0नि0 अविनाश कुमार थाना खजनी म0का0 आरती सिंह थाना खजनी जनपद गोरखपुर मौजूद रही। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies