हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी ने पीस पार्टी के गठबंधन से किया इनकार।
प्रयागराज।257 विधानसभा प्रतापपुर से आजाद पार्टी के आफताब आलम ने आज प्रतापपुर विधानसभा में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जो सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि आजाद समाज पार्टी और पीस पार्टी का गठबंधन हो गया है मैं आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी आफताब आलम इस बात का खंडन करता हूं कि आजाद समाज पार्टी और पीस पार्टी का कोई गठबंधन नहीं हुआ है अगर गठबंधन हुआ होता तो आजाद पार्टी की ओर से मुझे प्रत्याशी नहीं बनाया जाता और चुनाव आयोग द्वारा मुझे आजाद पार्टी का चुनाव चिन्ह केतली भी नहीं मिलता मुझे चुनाव आयोग द्वारा आजाद समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह केतली मिला है मैं प्रतापपुर विधानसभा कि सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि किसी भी प्रत्याशी के बहकावे में ना आए और आने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद पार्टी के चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं उक्त वहीं पर के बाद बासगीत इनायत पट्टी ,उतरांव, भूपत पुर ,मोहम्दाबाद, गोपिली पुर गोलवा गांव का दौरा भी करेंगे मौके पर मोहम्मद फैज मोहम्मद जावेद रमेश कमलेश जीशान जावेद शिव बाबू मुकेश यादव महगु पासी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी ने पीस पार्टी के गठबंधन से किया इनकार।
फ़रवरी 13, 2022
0
Tags