अमर शहीद संतोष यादव की यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
रुद्रपुर (देवरिया)। शहीद संतोष यादव का पार्थिव शरीर सर्वप्रथम भूत भावन भगवान भोलेनाथ की नगरी दूधेश्वरनाथ की शरण में आकर रुकी वहां पर उपस्थित जन समुदाय ने भारत माता की जय संतोष यादव अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। करीब 2 किलोमीटर लंबी शव यात्रा के दौरान जगह जगह पर लोगों ने शहीद के ऊपर फूल बरसाए। सड़क के दोनों तरफ लोग पलके बिछा कर खड़े थे।
बच्चे, बूढ़े सहित विकलांग भी रहे पार्थिव शरीर की यात्रा में सहभागी
पार्थिव शरीर की यात्रा में बच्चे से लगाए बूढ़े तक और विकलांग भी अपनी ट्राई साइकिल से चलते नजर आए। दलगत सीमा भी टूट गई सभी दलों के प्रतिनिधि, पूर्व विधायक मंत्री, कार्यकर्ता, समर्थक पार्थिव शरीर की यात्रा में साथ दिखे।
शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए प्रत्येक चौराहों पर उमड़े रहे लोग
दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, निर्दल विधायक पद के प्रत्याशी प्रदीप यादव सहित भारी संख्या में लोग पुष्पगुच्छ और अंतिम दर्शन किए। दूधेश्वर नाथ मंदिर से होते हुए खजुआ चौराहे पर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उपस्थित जन समुदाय ने पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ और फूल मालाएं चढ़ाएं इसके बाद आदर्श चौराहे होते हुए सेमरौना तिराहा के रास्ते जमुनी चौराहे पर गोला सभासद लल्लन गुप्ता व आशीष मोदनवाल के नेतृत्व में उपस्थित जन समुदाय में फूल और अर्पित किये।
शहीद के परिवार मुख्यमंत्री को बुलाने के लिए रहे प्रयासरत
शहीद संतोष यादव के परिवार के लोग मुख्यमंत्री को बुलाने के लिए प्रयासरत रहे। जिसके लिए राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने मुख्यमंत्री जी से फोन के माध्यम से बात करके लोगों की इच्छा को बताया। लेकिन आचार संहिता लगे होने के कारण आने में असमर्थता जाहिर की लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि आचार संहिता हटने के तुरंत बाद वह आकर शहीद के परिवार से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने फोन पर की शहीद के पिता से बात
शहीद संतोष यादव के पिता शेषनाथ यादव ने फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें मौके पर आने के लिए आमंत्रित किया जिस पर योगी आदित्यनाथ उनका ढांढस बनाते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद हम आपसे और आपके पूरे परिवार से मिलेंगे। पूरा शासन और प्रशासन आपके साथ है।
शहीद की पत्नी ने की सरकारी नौकरी की मांग
शहीद संतोष यादव की पत्नी धर्म शीला देवी ने अपनी बेटियों के पालन पोषण के लिए सरकार से 1 करोड़ रुपए की सहयोग राशि व अपने लिए सरकारी नौकरी की मांग सरकार से की है।
भाई की खबर सुन छोटी बहन माया बार-बार हो जा रही है बेहोश
शहीद संतोष यादव के शहादत की खबर से शहीद की छोटी बहन माया सुधबुध खो चुकी है। माया की हालत नाजुक हो गई है। रविवार को उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डाक्टर उसे ड्रिप चढ़ा रहे हैं। वह सदमे में है। शहीद की तीन बहनें हैं जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी है और छोटी बहन माया अविवाहित है।
शहीद के पैतृक गांव सचौली पटवनीया में है गम का माहौल
शहीद संतोष यादव का पैतृक गांव सचौली पटवनीया है, जब 1998 का बाढ़ विभीषिका आई तो उनका पूरा परिवार अपने ननिहाल में आकर बस गया। सबसे उनका परिवार टडवा में ही रहता है।
जिलाधिकारी देवरिया ने शहीद के पत्नी और पिता को दिया 50 लाख का चेक
शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए जिलाधिकारी देवरिया आशुतोष निरंजन ने पिता को 15 लाख का चेक और पत्नी को 35 लाख का चेक परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रदान किया। उन्होंने कहा कि शहीद की पत्नी को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी की अनुशंसा शासन से करेंगे। और साथी गांव में शहीद के नाम से गेट वे बनाया जाएगा। शासन और प्रशासन शहीद परिवार के साथ है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक/डीआईजी श्रीपत मिश्रा, एडीएम वित्त, रुद्रपुर के उप जिलाधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत, टीएसआई देवरिया, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री राम भुवाल निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, निर्दल प्रत्याशी प्रदीप यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सभासद जितेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, लल्लन गुप्ता, राजू गुप्ता धीरज तिवारी शिवानंद विश्वकर्मा रामप्रवेश भारती शशांक शुक्ला, रामेश्वर विश्वकर्मा इलाहाबाद छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, धर्मेंद्र यादव, पहलवान साधु यादव सहित हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित रहे।
पूर्व सैनिक भी रहे उपस्थित
शहीद संतोष यादव के घर पर पहले से ही पूर्व सैनिक दूर विजय सिंह, भागीरथी गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, सूर्य सिंह, दिलीप कुमार, राजेश सिंह, रामदेव सिंह, सत्यनारायण यादव, दयाशंकर सिंह, आरबी पांडे, चंद्रकेश गुप्ता सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
अमर शहीद संतोष यादव की यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
फ़रवरी 22, 2022
0
Tags