गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना कैम्पियरगंज- अपहरण के आरोप में अभियुक्त कमल कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी महिमाठ नौकापुर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 23/2022 धारा 363,366 भादवि0।
2. थाना पिपराईच- मारपीट एवं चोरी करने के आरोप में अभियुक्त छोटू अंसारी उर्फ खुश्बुद्दीन अंसारी पुत्र ऐनुद्दीन अंसारी निवासी सेमरा विश्वनाथपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 364/2021 धारा 323,457,380 भादवि0 ।
3. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 18 मुकदमों में 30 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा 103 वाहनो का चालान कर 107100 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
मीडिया सेल
गोरखपुर पुलिसहम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
फ़रवरी 13, 2022
0
Tags