साउथ एशियन ऐसोसिएशन ऑफ नेशनल ऑर्गनाइजेशन एडवेंचर कैंप में राजू मौर्य और परमेश्वर विश्वकर्मा का चयन
देवरिया। नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर एमएससी हॉर्टिकल्चर थर्ड सेमेस्टर के छात्र राजू मौर्या और देवरिया के रोवर लीडर परमेश्वर विश्वकर्मा का चयन भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित 23 वीं अंतर्राष्ट्रीय एडवेंचर प्रोग्राम एवं 3 वीं साउथ एशियन ऐसोसिएशन ऑफ नेशनल ऑर्गनाइजेशन एडवेंचर कैंप पंचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित 2 फरवरी 2022 से 8 फरवरी 2022 तक कैंप में प्रतिभागी के रूप में चयन हुआ है। इसके पूर्व राजू मौर्या कालेज के द्वारा राज्यपाल पुरस्कार रोवर, राष्ट्रीय साहसिक प्रोग्राम कैंप एवं राज्य स्तरीय कैंप में नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज गोरखपुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वही परमेश्वर विश्वकर्मा भी राष्ट्रीय साहसिक प्रोग्राम कैंप स्पेशल पायनियरिंग कैंप शिमला मंडल स्तरीय दो रैली और जिला स्तरीय दो रैली के साथ-साथ रामजी सहाय से रोवर प्रवेश निपुण किए हैं साथ ही साथ या देवरिया जिले में स्काउट गाइड में सहायक प्रशिक्षक के रूप में भी कार्य किए हैं।
इस उपलब्धि पर रामजी सहाय पीजी कॉलेज रुद्रपुर के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ0 बृजेश कुमार पांडेय ने कहा कि कालेज के लिए गौरव की बात है रोवर परमेश्वर विश्वकर्मा के द्वारा अब रामजी सहाय पीजी कॉलेज को रोवर / रेंजर को भी अंतर्राष्ट्रीय कैंपों में पहचान मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में परमेश्वर का प्रोत्साहन और उत्साहवर्धन किया जाएगा जो भी जरूरत पड़ेगा उसको पूरा किया जाएगा और इससे कॉलेज का नाम रोशन हो रहा है।
रोवर/रेंजर प्रभारी डॉक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोवर रेंजर परिवार के लिए बहुत हर्ष की बात है और इससे रोवर रेंजर के बच्चों के लिए प्रेरणा है और क्योंकि राजू मौर्या के साथ परमेश्वर विश्वकर्मा ने पूर्व कई कैंप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। परमेश्वर विश्वकर्मा देवरिया जिले के तमाम विद्यालयों में कैंप करवाते हैं और बच्चों को प्रशिक्षित करते हैं। रोवर/ रेंजर परिवार में इनके उपलब्धि पर बहुत हर्ष है।
इनके इस उपलब्धि पर सभी श्रीकांत, रामकृष्ण भारती, राणा प्रताप सिंह, रामेश्वर विश्वकर्मा, रामप्रवेश भारती, विवेकानंद शर्मा, इंद्रजीत यादव, सोनू सिंह, संजय कुमार गुप्त, संजय कुमार यादव, शिवानंद विश्वकर्मा, मैनेजर प्रजापति, नितेश विश्वकर्मा सहित क्षेत्रीय लोगों ने शुभकामनाएं दी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव