संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
रावेर के शेख शरीफ को फैज़ अहमद फैज़ पुरस्कार से सम्मानित
महाराष्ट्र : - जलगांव जिला जामियत उलमा ए हिंद
राष्ट्रीय संगठन द्वारा इकरा एचजे थीम कॉलेज मेहरुन के हॉल में और जलगांव जिला अल्हुफ्फाज
फाउंडेशन के माध्यम से एक मुशायरा और पत्रकार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र कुरान की तिलावत से हुई।
इस कार्यक्रम में जलगांव जिले में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले पत्रकारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
जलगांव जिला रावेर
के पत्रकार और ऑल इंडिया आयडियल टीचर असोसिएशन के अध्यक्ष शेख शरीफ शेख सलीम को प्रिंट मीडिया के माध्यम से गरीबों के लिए धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक और न्याय के क्षेत्र में उनके काम के लिए जलगांव में फैज़ अहमद फैज़ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुफ्ती हारून नदवी,जमीयत उलमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष और वायरल न्यूज लाइव के संपादक, फारूक शेख, मन्यार बिरादरी के अध्यक्ष, अब्दुल करीम सालार, इकरा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष, जफर शेख, पिंच बॉटलिंग के अध्यक्ष, रियाज बगवान, इब्राहिम पटेल , अकरम देशमुख , काँग्रेस सेल के साहिल पटेल काकर, काकर बिरादरी के रियाज काकर, कारी शफीक जमीयत के कलीम पटेल, कांग्रेस प्रथम के बाबा देशमुख मुस्ताक करीमी, रागिब बयावाली और अन्य मौजूद रहे।
साबिर मुस्तफा अबादी द्वारा महेजबान किया गया, इस कार्यक्रम की शुरुआत जमीयत उलमा ए हिंद और अल्हुफ्फाज फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने इसकी सफलता के लिए महनत की थी।
रावेर के शेख शरीफ को फैज़ अहमद फैज़ पुरस्कार से सम्मानित
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags