संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
प्रयागराज के पैगहां गांव में श्रीमद भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं पंडित हरिकृष्ण द्विवेदी जी महाराज
प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील अंतर्गत पैगहां गांव निवासी शिवलोचल पाण्डेय के यहाँ चल रहे आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का संगीतमय आयोजन किया गया है श्रीमद भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के कथा वाचक पंडित हरिकृष्ण द्विवेदी जी महाराज हैं जिन्होंने कथा के तीसरे दिन भागवत भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए श्री शुकदेव जी द्वारा श्रीमद भागवत का सारगर्भित उपदेश एवं श्री कपिलोपदेश सांख्य दर्शन एवं भागवत भगवान के अवतार का दर्शन ध्रुव चरित्र सहित श्री कृष्ण जी की महिमा का विस्तारित वर्णन बतलाया व्यासजी ने भागवत भगवान की महिमा का सम्पूर्ण वर्णन करते हुए पंडाल में पधारे भागवत कथा प्रेमियों को भाव विभोर कर दिया।
7 फरवरी से चलने वाले संगीतमय कथा का समापन 14 फरवरी को होगा अतः भागवत भंडारा एवं महाप्रसाद 15 फरवरी को होगा आयोजक शिवलोचल पाण्डेय ने क्षेत्र के सभी भागवत भक्तों से आग्रह किया है कि वे निरंतर 8 दिवसीय चलने वाले श्रीमद भागवत कथा का रसपान अवश्य करें एवं कथा के पूर्णाहुति पर महाप्रसाद में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर उन्हें कृतार्थ करें।
संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में अपनी मधुर आवाज़ और वादकी से भागवत भक्तों को अपने सुमधुर स्वर संगीत से अमिताभ गोस्वामी, अमित मिश्रा, सियाराम महाराज ने लोगों को अद्भत प्रस्तुति देकर प्रसन्न कर दिया। पैगहां में चल रहे आठ दिवसीय भागवत कथा में सैकड़ो की तादात में क्षेत्र के तमाम सम्मानित व्यक्ति रोजाना कथा का रसपान कर रहे हैं जिसमें मुख्यतः काशीराम पाण्डेय पूर्व प्रधानाचार्य, सुशील मिश्रा पत्रकार, राधेश्याम पाण्डेय अध्यापक, अंकुल पाण्डेय, रामशिरोमणि मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य, मेवालाल मिश्रा पूर्व प्रधानाध्यापक, लालमणि मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य, आनंद मिश्रा छात्रनेता पूर्व जिला पंचायत प्रत्यासी, राजेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, रोहित मिश्रा, धीरज मिश्रा, देवेश मिश्रा, शिव प्रकाश पाण्डेय (उ.प्र.पु.), राजितराम पाण्डेय, वेद प्रकाश पाण्डेय सहित समाज के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रयागराज के पैगहां गांव में श्रीमद भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं पंडित हरिकृष्ण द्विवेदी जी महाराज
फ़रवरी 09, 2022
0
Tags