Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आधार कार्ड व सुकन्या समृद्धि खाता योजना का भव्य कार्यक्रम आयोजित

 संवाददाता  हम भारती  न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र

आधार कार्ड व सुकन्या समृद्धि खाता योजना का भव्य कार्यक्रम आयोजित





नालासोपारा : - नालासोपारा पूर्व में बहुजन विकास आघाड़ी और प्रवर डाक अधीक्षक (मुंबई शहर दक्षिण विभाग) के संयुक्तसहकार्य से दिनांक 28 फरवरी से 2 मार्च 2022 तक प्रसक निवास, साई नगर में आधार कार्ड व सुकन्या समृद्धि खाता योजना का आयोजन विभाग अध्यक्ष प्रभाकर खटावकर द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आधार मोबाइल लिंक (शुल्क), निःशुल्क नया आधार कार्ड बनवाना, बॉयोमेट्रिक (शुल्क) और पता, नाम और अन्य बदलाव किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 8433930448, 7709913256, 7498599156 और 8149123666 पर संपर्क कर सकते है। आयोजक प्रभाकर खटावकर ने कहा कि कई दिनों से हम इन समस्याओं को सुनते आ रहे थे, ऐसे में अधिक से अधिक प्रभाग या शहरवासियों को इस सुविधा का लाभ उठाएं ऐसी हम अपील करते है, साथ ही नाम रेजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 28 फरवरी है। जिन्हें आधार कार्ड संबधित दिक्कतें और सुकन्या समृद्धि खाता योजना का लाभ उठाना है, वे जल्द से जल्द दिए गए नम्बर पर संपर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies