संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
दुष्कर्म के आरोपी ने की आत्महत्या
पलाघर : - जिले के जव्हार इलाके में एक 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोपियो में से एक ने आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी बुधवार को पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने दी।मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को दो आरोपियों ने एक 19 वर्षीय युवती को खेत के अनाज गोदाम वाले भाग में ले जाकर बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार किया।साथ ही पीड़िता को धमकी देकर कहा कि अगर यह बात किसी से बताई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।धमकाए जाने से युवती बुरी तरह से डर गई थी।परंतु युवती के बदले हुए हाव-भाव को देखकर परिवार वालों को शक हुआ।परिवार वालों ने वजह पूछी तो पीड़िता ने इस बारे में बताया। फिर परिवार वालों ने इस बारे में पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुटी थी। इसी बीच एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।