हम भारती न्यूज़
हंडिया प्रयागराज। प्रतापपुर का विकास क्षेत्रीय प्रत्यासी ही कर सकता है। बाहरी ने आकर लूटने का काम किया उक्त बातें प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्यासी घनश्याम पांडेय के बेटे पुनीत पांडेय ने कही। मंगलवार को क्षेत्र के इनायतपट्टी गांव में बसपा प्रत्यासी घनश्याम पांडेय ने चौपाल लगाकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। और कहा कि प्रतापपुर में विकास अधूरा है। वही मीडियाकर्मियों से बातचीत में उनके बेटे पुनीत पांडेय ने कहा प्रतापपुर को बाहरी प्रत्याशियों ने आकर चुनाव जीतने के बाद विकास के नाम पर लूट घसोट किया है। जनता इस बार मन बना चुकी है। विकास क्षेत्रीय विधायक ही कर सकता है। जो जितने के बाद दिखा दिया जाएगा। उक्त मौके पर नौशादअहमद,मो0 सलाम सैय्यद तनवीरअहमद,महताब अहमद,मो0 वैस,डॉ0 परवेज मो0 नदीम विकास विजय बहादुर, इत्यादि लोग रहे।
प्रतापपुर के विकास में क्षेत्रीय प्रत्यासी की जरूरत- पुनीत
फ़रवरी 16, 2022
0
Tags