चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ में आये हुये शिकायतों का बराबर किया जा रहा निस्तारण
गोरखपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में इंडिकेटेड चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम स्थापित कर चुनाव से संबंधित समस्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का कार्य चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी के देखरेख में किया जा रहा जिससे प्रत्याशियों आम जनमानस को चुनाव जैसी समस्याओं के त्वरित निस्तारण किया जा सके। शिकायत प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम प्रभारी/ मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ कंट्रोल रूम का बराबर निगरानी कर रहे जिससे कंट्रोल रूम में आने वाले समस्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके आज जनपद के 9 विधानसभाओ से 1950 शिकायतें प्राप्त हुई कंट्रोल रूम में लगाये गया कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का टेलीफोन वार्ता करते हुए निस्तारित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे प्रत्याशी या आम जनमानस को चुनाव जैसी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके जिसका निगरानी स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद पल-पल की खबर लेते हुए चुनाव कंट्रोल रूम में आए हुए शिकायतों का अवलोकन कर रहे।
आम जनता,चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिये इंडिकेटेड चुनाव कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया जो 24×7 नियंत्रण कक्ष में एक शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष-सह-शिकायत प्रकोष्ठ (24×7) भी स्थापित किया गया है विधानसभा चुनाव-2022 के संबंध में किसी भी शिकायत/सुझाव या किसी भी प्रकार की जानकारी से सप्ताह के किसी भी दिन/समय पर संपर्क किया जा सकता है। चुनाव संबंधी भ्रष्ट आचरण से संबंधित किसी भी घटना की सूचना तत्काल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध कराई गई है। जिसकी निगरानी जिला निर्वाचन अधिकारी व चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा बराबर किया जा रहा की आये हुये शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जा सके। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव