हम भारती न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ़ प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार पटवा
की ख़ास खबर
कोहंडौर नगर पंचायत के अंतर्गत हो रहा मानक विहीन इंटरलॉक का निर्माण
कोहंडौर नगर पंचायत
इंटरलॉकिंग में व्यापक स्तर पर हो रही धांधली व घटिया किस्म के ईंट का प्रयोग रामापुर माधवपुर में इंटरलॉकिंग का कार्य सीताराम के घर से लेकर राम बहादुर के घर तक कार्य किया जा रहा है जिसमें जिसमें भारी अनियमितता की जा रही है पीली ईंटों व सफेद बालू का प्रयोग कर इंटरलॉकिंग कार्य निर्माण हो जाए गुणवत्ता विहीन व मानक विहीन मानक के विपरीत कराया जा रहा है जिसमें गांव के नागरिकों में भारी रोष देखने को मिला ग्रामीणों का आरोप है की निर्माण में जिम्मेदार मानकों को ताख पर रखकर निर्माण कार्य कराया रहा है । निर्माण काल में खुलेआम पीली ईंटों का उपयोग वह सफेद बालू
सीमेंट कम अधिकतर बालू का उपयोग किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि कोहंडौर नगर पंचायत क्षेत्र में रामापुर माधवपुर इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य के लिए घटिया किस्म के सामग्री लाई गई है।
कोहंडौर नगर पंचायत के अंतर्गत हो रहा मानक विहीन इंटरलॉक का निर्माण
फ़रवरी 26, 2022
0
Tags