Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

रामचौरा में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्दघाटन हुआ

 रामचौरा में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्दघाटन हुआ

गोरखपुर कैम्पियरगंज में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का उद्घाटन  बुद्धि राम चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी कैम्पियरगंज के कर कमलों द्वारा किया गया ।
आज महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन कांग्रेस जनों द्वारा अर्पित किया गया, सभा की अध्यक्षता नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने किया संचालन हरिश्चंद्र  गुप्ता नगर अध्यक्ष पीपीगंज ने किया सभा को किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञान पांडे ज्ञान ने संबोधित करते हुए गांधी जी के ब्रिटानिया हुकूमत के अत्याचारों का वर्णन करते हुए गिरमिटिया मजदूरों के संघर्ष का वर्णन किया जयप्रकाश ने गांधी विचारधारा के प्रशस्त करने तथा नाथूराम के विचारधारा को समूल नष्ट करने का आह्वान किया हजारीलाल जयसवाल वीर बहादुर सिंह के कार्यक्षेत्र को कांग्रेसमें बनाने की अपील की जिला महासचिव डॉ प्रमोद पाल ने आपसी वैमनस्यता समाप्त करने की अपील की बालगोविंद चौरसिया ने  अहम व बहम को त्यागने की अपील किया हरीशचंद्र गुप्त ने कैम्पियरगंज विधानसभा में मजूर बनाम हुजुर की लड़ाई बताया जिला सचिव व ब्लाक प्रभारी कैम्पियरगंज आकाश मिश्र ने  संघर्ष संघर्ष संघर्ष और संघर्ष के बल पर कांग्रेश को लाने का संकल्प लिया बुधराम चौहान ने सरस्वती जी से प्रार्थना किया की कांग्रेश की नीतियो को जन-जन में प्रकाशित करने का संकल्प लिया सुरेंद्र कुमार ने सबको आभार व्यक्त किया सभा को नित्यानंद मिश्र परम शीला पाल बिंदा देवी सावित्री गुप्ता अंजनी सहानी रवि प्रताप  विनोद सिंह फौजी संतोष शुक्ला जितेन्द्र उपाध्याय बीपी सिंह बीपी बसंत साहनी मोती लाल राजभर सतनारायण मोहम्मद इरफान अनवर अली सुबास सिंह धर्मेंद्र मौर्य रामाज्ञा योगेंद्र यादव महेंद्र कुमार नागेंद्र यादव कृष्ण दयाल सिंह रविंद्र निषाद हफीज उल्लाह अंसारी ओमप्रकाश संतलाल योगेंद्र कुमार बलराम सिंह जवाहरलाल  रबी प्रसाद संतोष कुमार आदि ने संबोधित किया।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies