डॉ शैलेश सिंह की रचना ओएमजी बुक आप रिकार्ड में शामिल
आजादी का अमृत महोत्सव ओएमजी मे शामिल हुई इनकी रचना
गोरखपुर/जंगल कौड़िया विकास खंड क्षेत्र के बुढियाबरी गांव से युवा रचनाकार व कवि शैलेश कुमार सिंह की कविता राष्ट्र को समर्पित ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया क्षेत्र के लोगों में खुशी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव में सहभागिता निभाते हुए प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा मात्र पांच दिन में देश के अलग-अलग 75 रचनाकारों की रचनाओं को शामिल कर एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया।इनके देश प्रेम से ओत प्रोत ऐसे नही मिली थी आज़ादी नामक रचना काफी सराही गई शैलेश कुमार सिंह की रचनाओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी अब तक 57 लाख से भी अधिक लोग पढ़ चुके है।श्री सिंह पेशे से आँख के डॉक्टर भी है इनकी क्लिनिक डोहरिया व अन्य जगह भी है जिसे वह संचालित करते है यह बताते है कि हम साहित्य की पूजा करते है। इनकी अन्य सारे साझा संग्रह किताबें भी बाज़ार व ऑनलाइन आ चुकी है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
डॉ शैलेश सिंह की रचना ओएमजी बुक आप रिकार्ड में शामिल आजादी का अमृत महोत्सव ओएमजी मे शामिल हुई इनकी रचना
फ़रवरी 13, 2022
0
Tags