अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो तथा महिला सम्बन्धित अपराधों के रोक थाम पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में बनायी गयी टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 051/2022 धारा 363/366/504/506 IPC थाना गीडा जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता शालु साहनी की बरामदगी करते हुए बाल अपचारी नामजद आरोपी संतोष मौर्या उर्फ कुनाल को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता बाल अपचारी –
1. संतोष मौर्या उर्फ कुनाल पुत्र मोरंगध्वज मौर्या निवासी सिंहापार दक्षिण टोला थाना गीडा जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय – जीरो प्वाइंट कालेसर , दिनांक 19.02.2022 समय 08:55 बजे
घटना का संक्षिप्त विवरण- मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाना तथा वादी द्वारा फोन कर पूछताछ करने पर वादी को गाली गुप्ता देते हुए धमकी देने के सम्बन्ध में
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 विवेक रंजन थाना गीडा गोरखपुर
2. का0 शैलेन्द्र यादव थाना गीडा जनपद गोरखपुर
3. का0 रामनारायण शुक्ला थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. म0का0 अमृता चौबे थाना गीडा जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव