गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली भव्य शोभा कलश यात्रा
सोमवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ
अयोध्या से पधारे पूज्य श्री धनेश मिश्र जी हैं
सहजनवा विकासखंड के अंतर्गत ग्रामसभा भरसाड़ में रविवार को श्रीमद्भागवत महापुराण के शुभारंभ हेतु भव्य शोभा कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया।
कलश यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में अपार भीड़ थी। सर्वप्रथम पंडित आलोक त्रिपाठी, पंडित हिमांशु और मनोज जी ने वैदिक मंत्रोच्चार पढ़ कर गणेश पूजन करवाया, तत्पश्चात यात्रा की शुरुआत माता काली जी के मंदिर से शुरू हो कर पूरे ग्राम सभा को घूमते हुए बाबा सेमरहवा के मंदिर पर आशीर्वाद लेते हुए उसी जगह पर स्थित आमी नदी से जल भर कर पुनः माता काली जी के प्रांगण में पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ। अयोध्या से पधारे पूज्य श्री धनेश मिश्र जी इस भागवत महापुराण कथा के मुख्य व्यास हैं।
श्रीमद्भागवत महापुराण के मुख्य यजमान अंकित उपाध्याय हैं।
शोभा कलश यात्रा में पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक उपाध्याय, श्रीप्रकाश शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य संजय शुक्ला, हनुमान मिश्रा, रामपाल यादव, राकेश साहनी, रामअधीन साहनी, प्रदीप यादव, भागवत समिति के सभी सदस्य एवं संकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकली भव्य शोभा कलश यात्रा सोमवार से संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ
फ़रवरी 20, 2022
0
Tags