संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
संस्था दीनदयाल फाउंडेशन को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया
इसके पहले भी महाराष्ट्र राज्यपाल और गुजरात के राज्यपाल ने सम्मानित किया है
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया महामहिम आनंदीबेन पटेल जी के द्वारा राजभवन लखनऊ बुलाकर संस्था दीनदयाल फाउंडेशन को सम्मान दिया गया यह आप सभी लोगों के आशीर्वाद का फल है l आप लोगों ने हमेशा हम सभी का जो मनोबल बढ़ाया है इसके लिए संस्था आप सभी सम्मानित जनों का आभार ज्ञापित करती है l विशेष आभार हमारे पत्रकार साथियों का है जिन्होंने अपने खबरों के माध्यम से संस्था के हर कार्य को लोगों तक पहुंचाते रहे हैं l संस्था को यहां तक पहुंचाने के लिए हम लोगों ने बहुत अथक परिश्रम किया और इसके साथ बहुत कुछ खोया भी है l लेकिन इसके परिणामस्वरूप आप लोगों का बहुत सारा प्यार आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ है l इसके पहले आप लोगों के आशीर्वाद से संस्था दीनदयाल फाउंडेशन को महाराष्ट्र राज्यपाल एवं गुजरात राज्यपाल के द्वारा सम्मान प्राप्त हो चुका है l एक वर्ष में अपने कार्यों के लिए संस्था ने तीन प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मान प्राप्त किया।
संस्था दीनदयाल फाउंडेशन को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया
फ़रवरी 11, 2022
0
Tags