विशेष व्यय प्रेक्षक ने चुनावी तैयारियों की जानकारी लिया
गोरखपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर विशेष व्यय प्रेक्षक बीआर बालाकृष्णन ने रविवार को निर्वाचन व्यय की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी सभागार में करते हुऐ संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने व्यय प्रेक्षकों से स्टैटिक निगरानी दल उड़नदस्ता वीडियो निगरानी दल वीडियो अवलोकन दल व्यय अनुवीक्षण सेल लेखा टीमों की वर्किंग व सक्रियता जानी। गठित टीमों द्वारा की जाने वाली प्रभावी कार्यवाही की जानकारी ली। निर्देश दिए कि गठित टीमें चुनाव से 72 घंटे पूर्व अलर्ट मोड में और अधिक सक्रियता के साथ फील्ड में काम करें।कलक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक अंतर्जनपदीय सीमा पर चुनाव के मद्देनजर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों के तरफ से चुनाव में व्यय की जा रही धनराशि का विवरण विधानसभा क्षेत्रवार तैयार करने के बारे में बताया। इसके साथ ही विज्ञापन एवं आनलाइन लेन देन का आकलन कर उनके व्यय खाते में सम्मिलित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों की बिंदुवार जानकारी दी। डीएम ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता के बारे में अवगत करा दिया गया है।
उल्लंघन की जानकारी मिलती है तो संबंधित निर्वाचन अधिकारी दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराएंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त चुनाव कराने की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि जनपद में सकुशल चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई 230 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ पीएसी और 30000 जवानों के साथ चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाएगा सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह सहित अन्य समस्त विधानसभाओं के प्रेक्षक व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव