पं0 दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से विधान सभा निर्वाचन- 2022 की पोलिंग पार्टियो के आवागमन के अवसर पर दिनांक 02/03 मार्च 2022 को यातायात व्यवस्था हेतु प्रवेश पार्किंग एवं डायवर्जन निम्न प्रकार से रहेगा
पोलिंग पार्टियों का आवागमन
1-मतदान कर्मियों का प्रवेश मेन गेट से एवं उनके वाहनों की पार्किंग मेन गेट के बगल में साइकिल स्टैण्ड पार्किंग स्थल में पार्क होगी एवं इसके अतिरिक्त मतदान में लगे कर्मियों के वाहन गृह विज्ञान विभाग भवन के परिसर में, दृश्य कला भवन के परिसर में मनोविज्ञान विभाग परिसर में, भूगोल विभाग, एवं रसायन विज्ञान विभाग परिसर में पार्क होगे।
2-की्रड़ा संकुल मैदान से 07 विधान सभा (गोरखपुर सदर,गोरखपुर ग्राामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरी चौरा खजनी, सहजनवाॅ ) एवं मिनी स्टेडियम से 02 विधान सभा (चिल्लूपार, बाॅसगाॅव) पोलिंग पार्टियाॅ रवाना होगी।
4-की्रड़ा संकुल मैदान से 07 विधान सभा (गोरखपुर सदर,गोरखपुर ग्राामीण, पिपराइच, कैम्पियरगंज, चौरी चौरा, खजनी, सहजनवाॅ ) की पोलिंग पार्टिया विश्वविद्यालय मेन गेट से एवं मिनी स्टेडियम से 02 विधान सभा (चिल्लूपार, बासगाॅव) की पोलिंग पार्टियाॅ प्राचीन इतिहास भवन गेट से अपने अपने गंतव्य पर रवाना होगी।
5-दिनांक 03.03.2022 को पोलिंग पार्टीयों के वाहनों का प्रवेश विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से होगा तथा निकास प्राचीन इतिहास विभाग गेट से होगा।
5-अधिकारीगण के चार पहिया वाहनों की पार्किंग हैलीपैड एवं मजीठिया भवन के सामने में पार्क करायी जायेगी।
डायवर्जन
1-छात्रसंघ चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएंगे यह वाहन कैंट चौराहा, अंबेडकर चौराहा ,पैडलगंज होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
2- आयकर भवन तिराहा से कोई भी वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएगा, ये वाहन आरटीओ कार्यालय, हरिओम नगर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे ।
3-आरटीओ तिराहा ट्रांसफार्मर के पास से कोई भी वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट की ओर नहीं जाएंगे, ये वाहन आयकर भवन तिराहा, हरिओम नगर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
4-रोडवेज की बसें विश्वविद्यालय चौराहा से विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ नहीं जाएंगे, यह वाहन मोहदीपुर होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे ।
5-रोडवेज की बसें पैडलेगंज से छात्र संघ की ओर नहीं आएंगी, ये बसे मोहद्दीपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
6- पुलिस पार्टियों को लेकर आने वाली बसें चंपा देवी पार्क में पार्किंग कराई जाएगी, रोड पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं होगा। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव