दिनांक 17.03.2022 को थाना गोरखनाथ क्षेत्र में महिलाओं की कहासुनी में हुए विवाद में चाकू मारकर हत्या कर देने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
दिनांक 17.03.2022 को मोहल्ला जमुनहियाबाग चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर में वादी निवासी जमुनहियाबाग चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर द्वारा सूचना दिया गया कि समय 16.00 बजे शाम को मेरी बड़ी बहन का विवाद मकान के नीचे हिस्से में रहने वाले किरायेदार से हो गया था जिसकी जानकारी होने पर पिता शमीम / चाचा नसीम , भाई सरफराज के साथ में बहन के मकान में पहुचे और सबको समझाने लगे उसी समय अभियुक्तगण सारिक व ताहिर पुत्रगण मकसूद निवासी जमुनहिया बाग चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ने अपने हाथो में चाकू उठाकर हमला कर दिया जिसमे शमीम, नसीम, सरफराज गम्भीर रुप से घायल हो गये तथा अस्पताल ले जाते समय सरफराज की मौत हो गयी । शमीम, नसीम का इलाज गम्भीर होने के कारण सदर अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है जहाँ पर दवा इलाज चल रहा है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 49/2022 धारा 302,307 भा0द0वि0 बनाम 1. सारिक, 2. ताहिर पुत्रगण मकसूद अहमद के विरुद्व पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के आदेश / निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/क्राइम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह की पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्तगण सारिक व ताहिर पुत्रगण मकसूद निवासी जमुनहिया बाग चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को मुखविर खास की सूचना पर मिर्जापुर पचपेड़वा क्रासिग के पास दिनांक 18.03.2022 को समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया एंव घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो अदद चाकू की बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी विवरण निम्न है-
संलिप्त/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. सारिक पुत्र मकसूद अहमद निवासी शारिक पुत्र मकसूद निवासी जमुनहिया बाग चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
2. ताहिर पुत्र मकसूद अहमद निवासी शारिक पुत्र मकसूद निवासी जमुनहिया बाग चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो अदद चाकू
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक व समय -
स्थान- मिर्जापुर पचपड़ेवा क्रासिग , दिनांक 18.03.2022 समय 11.30 बजे ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 49/2022 धारा 302,307 भा0द0वि0 थाना गोरखनाथ गोरखपुर ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना गोरखनाथ, गोरखपुर ।
2. उ0नि0 गजेन्द्र बहादुर सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
3. हे0का0 अजय नरायण सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
4. का0 अजीत सिंह थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
5. का0 राहुल कुमार यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव