मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने वाले 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-175/22 धारा 147/323/307/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.सिद्धार्थ कौशिक पुत्र सम्मान चन्द कौशिक निवासी चिलवा थाना गोला जनपद गोरखपुर हा0मु0 दरगहिया नन्दानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर 2. विपिन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी सैनिक बिहार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर नन्दानगर अण्डर पास के पास से दिनांक-18.03.2022 को समय- 11.45 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-
दिनांक 17.03.2022 को रात्रि 21.30 बजे हिमाँशु अग्रहरि पुत्र वृजेश अग्रहरि निवासी गुरुंग चौक निकट जया हास्पिटल कूड़ाघाट थाना कैंट जनपद गोरखपुर, बगल की दुकान पर इलाइची लेने गये थे कि सिद्धार्थ कौशिक अपने अन्य साथी मुकेश सिंह व विपिन सिंह से वाद विवाद हो गया । जो मारने पीटने लगे । तभी सिद्धार्थ ने फोन करके अपने मित्र बन्टी को बुला लिया जो आकर सिद्धार्थ व उसके मित्र तरुण निषाद को ईंट व पत्थर से मारने पीटने लगे । शोरगुल सुनकर लोग इकट्ठा हुए तभी किसी ने असलहे से फायरिंग कर दिया तथा गोली जाकर आनन्द निषाद को जाकर लगी । पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हिमांशु अग्रहरि आकर हम लोगो से बत्तमीजी से बात करने लगा । जिस पर मुझे गुस्सा आ गया व मार पीट हो गया । जब हिमांशू ने फोन कर के अपने मित्र को बुला लिया तो हमने भी फोन करके बंटी सिंह को बुला लिया था । इसी बीच किसी ने गोली चला दी जिससे एक घायल हो गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1.सिद्धार्थ कौशिक पुत्र सम्मान चन्द कौशिक निवासी चिलवा थाना गोला जनपद गोरखपुर हा0मु0 दरगहिया नन्दानगर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
2. विपिन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी सैनिक बिहार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-175/22 धारा 147/323/504/307 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी का स्थान /समय/बरामदगी-
नन्दानगर अण्डर पास के पास से दिनांक-18.03.2022 को समय-11.45 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अभिनव मिश्रा चौकी प्रभारी एयरफोर्स थाना कैण्ट गोरखपुर
3. उ0नि0 दिग्विजय सिंह परमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 आर्यप्रताप वर्मा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. कां0 अनिरुद्ध यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव