संतकबीरनगर पुलिस द्वारा 07 वर्षीय नाबालिग अरूण हत्याकाण्ड में शामिल 02 अभियुक्तों को 24 घंटे में किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
संत कबीर नगर।
महुली क्षेत्रान्तर्गत हरिहरपुर राजघाट पुल के समीप गेहूं के खेत में एक अज्ञात बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला था । शिनाख्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त शव अरूण पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर उम्र 07 वर्ष निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर का है थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था मतृक अरूण पुत्र स्व0 श्यामसुन्दर ( उम्र 07 वर्ष) जो दिनांक 04.03.2022 को अपने घर से गायब हो गया था जिसके संबन्ध में दिनांक 05.03.2022 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 131 / 2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित थी व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 / 201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद विजय नरायण प्रसाद व प्रभारी एस0ओ0जी0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनॉक 07.03.2022 को घटना मे संलिप्त अभियुक्तगण 1- रविचन्द्र उर्फ मन्टू पुत्र सुरेश चन्द्र राव 2- धनेश्वर उर्फ झिंगेलाल पुत्र कैलाश निवासीगण मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत विधियानी तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
1- रविचन्द्र उर्फ मन्टू पुत्र सुरेश चन्द्र राव निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- धनेश्वर उर्फ झिंगेलाल पुत्र कैलाश निवासी मटिहना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर।
बरामदगी का विवरण
1- बच्चे के अपहरण में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर – यूपी 58 के 0723 ।
2- 02 अदद एण्ड्रायड मोबाईल सैमसंग व ओप्पो कंपनी)
3- 500 रूपये नगद ।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक की मां प्रमिला देवी को सबक सिखाने के लिए उसके लड़के को हम लोगों द्वारा अपने पैशन प्रो मोटर साइकिल से दिनांक 04.03.2022 को घर से बाहर से अपहरण करके महुली क्षेत्रान्तर्गत रामघाट पुल पार कर सड़क किनारे गड्ढे में हाथ बांधकर पानी में डुबोकर मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से गेहूं के खेत के पास झाड़ी में फेक दिया था । अभियुक्तगणों द्वारा बता गया कि हमलोग अपनी गिरफ्तारी के डर से बचने के लिए भाग रहे थे कि आज दिनांक 07.03.2022 को आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री विजय नरायण प्रसाद, का0 इन्द्रजीत प्रजापति, का0 शुभम कुमार का0 मिन्टू गुप्ता ।
एस0ओ0जी प्रभारी एस0ओ0जी0 उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार सिहं, हे0का0 विनोद यादव, का0 ऋषिवेद तिवारी, का0 अभिषेक सिंह, का0 मनोज कुशवाहा, का0 रमेश यादव, का0 प्रदीप कुमार कुशवाहा सर्विलांस सेल, का0 अभय उपाध्याय सर्विलांस सेल
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा 10000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा 07 वर्षीय नाबालिग अरूण हत्याकाण्ड में शामिल 02 अभियुक्तों को 24 घंटे में किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
मार्च 08, 2022
0
Tags