इलाज के दौरान युवक की लखनऊ में हुई मौत,
खूनी संघर्ष में 10 लोग गंभीर रूप से घायल,
रामकोट सीतापुर
रामकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरहिया मजरा बीहट गौड में शुक्रवार साम होली मिलन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर गांव के ही दो पक्षों में लाठी डंडा चलने से दो पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एक पक्ष के लोग बहुत गंभीर हो गए थे। सूचना पर रामकोट पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष राजकिशोर 30 पुत्र नरपति , केसन लाल पुत्र जंगली, रमाकांत पुत्र केशन लाल, जसविंदर पुत्र केशनलाल, रामसेवक पुत्र सतनू ,विनीत पुत्र सतनू,कमलेश पुत्र राजाराम, राम श्री पत्नी केसन लाल, मोहिनी पुत्री केसन लाल,शिवानी पुत्री रामसेवक सहित अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। राजकिशोर पुत्र नरपति को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल सीतापुर से लखनऊ रेफर कर दिया था। जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पीड़ितो ने गांव के ही विपक्षी रामगोपाल पुत्र रामेश्वर राजू गौतम पुत्र परशुराम पंकज पुत्र मुन्नीलाल,सरवन पुत्र मेवालाल सहित अन्य के खिलाफ धारदार हथियार व लाठी डंडों से मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी का डॉक्टरी परीक्षण करा कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में जब रामकोट थाना प्रभारी विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया रात में ही दोनों पक्षों के मारपीट हुई थी एक युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया था उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। दोनों पक्षों के लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, इलाज चल रहा है,जाँच पड़ताल की जा रही है।
इलाज के दौरान युवक की लखनऊ में हुई मौत, खूनी संघर्ष में 10 लोग गंभीर रूप से घायल, रामकोट सीतापुर
मार्च 20, 2022
0
Tags