संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
वड़ोदरा की धरती पर संदीप पाण्डेय "महागुरु म्यूजिकल टीम" ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम में मचाया धमाल
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के सुप्रसिद्ध वादक संदीप पाण्डेय (महागुरु) इन दिनों 11 मार्च से मुंबई और गुजरात के दौरे पर हैं कुछ महीनों पहले गणपति उत्सव और नवरात्रि उत्सव में वे अपनी "महागुरु म्यूजिकल टीम" के साथ महाराष्ट्र और गुजरात में जाकर उन्होंने अपनी सहटीम के साथ अनगिनत आयोजनों में बेहतरीन प्रस्तुति देकर धमाल मचाया था।
उसके बाद महागुरु म्यूजिकल टीम का यह दूसरा दौरा है जबकि उनकी टीम को मुंबई सहित गुजरात के तमाम उत्तर भारतीय आयोजक उन्हें अपने यहां पहले से सुनियोजित कार्यक्रमों में आमंत्रित करते हैं और उनके टीम के द्वारा प्रस्तुत सुंदर भजन संध्या और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया करते है। मुंबई पहुंचते ही उनका पहला कार्यक्रम कल्याण के विठ्ठलवाड़ी में आयोजित हुआ।
दशरथपुर बयांव निवासी पाण्डेय परिवार के निजनिवास शहर भिवंडी में "महागुरु म्यूजिकल टीम" ने सुन्दरकांड पाठ के आयोजन में बिखेरा भक्तिमय प्रस्तुति
भदोही जिले के युवा उद्दमी ठाणे शहर के भिवंडी स्थित इलाके में चंचल पाण्डेय के निजनिवास पर सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें प्रतिष्ठित पाण्डेय परिवार दशरथपुर निवासी मंचल पाण्डेय, अंचल पाण्डेय, नितेश पाण्डेय, बबलू शुक्ला सहित कई लोगों ने महागुरु म्यूजिकल टीम का पाण्डेय परिवार में भव्य स्वागत सत्कार किया और प्रयागराज से पधारे कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत भजनों का क्षेत्र के सभी लोगों ने जमकर सराहना किया।
इसी कड़ी में महागुरु म्यूजिकल टीम का होली महोत्सव के रूप में एक और जोरदार कार्यक्रम आर.ए.प्लास्टो फैब प्रा.ली. के मालिक युवा उद्योगपति अनुराग तिवारी व राहुल के द्वारा वड़ोदरा में आयोजित किया गया जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुपम तिवारी, लोकगायक आंनद मिश्रा, गायक विजय पाण्डेय एवं वादकी में पारंगत कलाकर संदीप पाण्डेय महागुरु ने अपनी सहटीम के साथ होली मिलन महोत्सव में जोरदार प्रस्तुति देकर वहां पर कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया।
महागुरु म्यूजिकल टीम ने गुजरात में मचाया धूम
मीडिया से साक्षात्कार के दरम्यान R.A. PLASTOFAB कंपनी के मालिक अनुराग तिवारी ने बताया कि मैं हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता हूँ ताकि गुजरात मे रहने वाले मेरे उत्तर भारतीय भाइयों में एकता और सौहार्द बना रहे उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नवरात्रि उत्सव में हमारे यहां पुर्वांचल के मशहूर गायक कलाकार मेजा रत्न "तिवारी बंधू" का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें गुजरात के कई प्रतिष्ठित लोगों ने गायक सुजीत तिवारी, मंजीत तिवारी सहित उनकी टीम का दिल से अभिवादन किया था और "तिवारी बंधू" और उनकी जादुई आवाज़ को लोग आज भी बहुत याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसी तरह के आयोजन निरंतर करता रहूंगा ताकि अपनी मिट्टी उत्तर प्रदेश से हम सभी लोग जुड़े रहें और मेरे सभी गायक कलाकार मित्रों को भी परदेश में अपने सुरों का जलवा बिखेरने का निरंतर अवसर मिलता रहे।
वड़ोदरा की धरती पर संदीप पाण्डेय "महागुरु म्यूजिकल टीम" ने होली मिलन महोत्सव कार्यक्रम में मचाया धमाल
मार्च 20, 2022
0
Tags